दिल्ली धमाके के बाद शाहजहांपुर में हाई अलर्ट — एसपी ने संवेदनशील इलाकों में की सघन चेकिंग
शाहजहांपुर। दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर व पुलिस बल के साथ शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परिसर के हर महत्वपूर्ण बिंदु, प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालयों और सार्वजनिक स्थलों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने तैनात पुलिस कर्मियों को अधिक सतर्क रहने, गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने यह भी कहा कि जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए हर अधिकारी को संवेदनशीलता और व्यवहारिकता के साथ ड्यूटी निभानी चाहिए।
सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, पैदल गश्त और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर विशेष जोर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहजहांपुर पुलिस हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनपद में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क और सक्रिय है।



