शाहजहांपुर(एसएनबी संवाद)। जिले में किसानों के साथ बड़ा धोखा करने वाली नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर और पुलिस टीम ने रोजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदी रोड स्थित अंकुर वेयर हाउस में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है।
छापे में सामने आया कि विभा एग्रो इंडिया नामक फर्म द्वारा पत्थर (मार्बल) के पाउडर से खाद तैयार की जा रही थी और उसे विभिन्न कंपनियों के नाम से पैक कर बाजार में किसानों को बेचा जा रहा था।
क्या-क्या बरामद हुआ?👇👇👇
👉नकली खाद बनाने के लिए मार्बल का पाउडर बोरियां सिलने की मशीनें।
👉ब्रांडेड कंपनियों की मोहर लगाने वाली मशीन।
👉कई नामी कंपनियों के खाली रेपर।
👉भारी मात्रा में कच्चा माल।
👉एक ट्रक (RJ14 GH 5754) जिसमें 362 बोरी पत्थर का पाउडर भरा हुआ था
👉छापे के दौरान मौके पर ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया। जब्त की गई खाद व सामग्री के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
👉कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार निशि सिंह, कृषि विभाग की टीम व पुलिस बल मौजूद रहा।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस तरह का घोटाला किसानों के हितों के साथ सीधी धोखाधड़ी है। इस मामले में संबंधित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#SureshKumarKhanna #YogiAdityanath #StarNews #viralnews #BreakingNews #dmshajhanpur #agricultureofficerspn #UpdateNews #upgovernment



